सुशांत सिंह केस में सीबीआई अपनी जांच के तीसरे दिन भी जबरदस्त एक्शन में दिखी. न सिर्फ सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई बल्कि दूसरे दिन सीबीआई की टीम इन्हें साथ लेकर सुशांत के फ्लैट पर पहुंची. कल सीबीआई के क्राइम सीन रीक्रिएशन पर फॉरेंसिक टीम को कुछ दुविधा हुई लिहाजा एक बार से क्राइम सीन रीक्रिएट करने का फैसला लिया गया है. सीबीआई ने तीन दिन में क्राइम सीन रीक्रिएट करने के साथ उस दिन घर में मौजूद लोगों से कई बार कड़ी पूछताछ की है. सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज के बयानों में विरोधाभास मिला है. अब अगला नंबर रिया का है जिन्हें जल्द सीबीआई बुलाने वाली है. देखें देश तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.