राम मंदिर निर्माण को लेकर जद्दोजहद बढ़ती जा रही है. रविवार को अयोध्या में हिन्दू महासभा और अन्य धार्मिक संगठनों ने धर्मसभा का आयोजन किया. धर्मसभा में तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़े मंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी के बीच मंदिर निर्माण पर फैसला हो जाएगा.
A decision on the Ayodhya Ram temple will be taken by Prime Minister Narendra Modi and his ministers after December 11, one of the religious leaders attending the Vishwa Hindu Parishad mega rally in Ayodhya claimed today. Swami Rambhadracharya said he had the assurance of senior a union minister, whom he met on Friday. He, however, did not name the minister.