तांडव वेबसीरीज को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है, जिसे लेकर कई संगठन सड़कों पर हैं. धर्म के नाम पर क्यों तांडव मचा है? तांडव वेब सीरीज को लेकर मचे घमासान के बीच अमेजन प्राइम की ओर से बयान जारी किया गया है. अमेजन ने साफ किया है कि बेव सीरीज पूरी तरह से फिक्सन पर आधारित हैं, उसका मकसद किसी की भावना को आहत पहुंचाना नहीं हैं. अगर किसी की भावना आहत हुई है तो अमेजन की ओर से उसके लिए माफी मांगी गई है. वहीं एक ऐसे शख्स भी हैं, जिन्हें कागज पर मार दिया है. उनकी दर्द भरी कहानी पर मंथन जरूरी है. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.