scorecardresearch
 
Advertisement

करौली पुजारी हत्याकांड: साधुओं पर अत्याचार! कब खत्म होगी मुआवजे की राजनीति?

करौली पुजारी हत्याकांड: साधुओं पर अत्याचार! कब खत्म होगी मुआवजे की राजनीति?

राजस्थान के करौली में एक पुजारी की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई है कि क्या हिंदुस्तान में साधु-संत सुरक्षित नहीं हैं? सिर्फ करौली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बागपत में भी एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बागपत में यमुना में साधु का शव मिला और माना जा रहा है कि उसकी मौत संदिग्ध हुई है. करौली में तो पुजारी को जिंदा जला दिया गया. सवाल है कि आखिर साधु संतों पर वार कबतक? देखिए खास शो, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement