scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर जाम, गड्ढे और पानी; दिल्ली को कब तक झेलनी होगी परेशानी? देखें देशतक

सड़क पर जाम, गड्ढे और पानी; दिल्ली को कब तक झेलनी होगी परेशानी? देखें देशतक

देशतक की शुरुआत दिल्ली की उस परेशानी से जो हर साल की कहानी है. जी हां हम बात कर रहे हैं बारिश के बाद डरी सहमी उस राजधानी की, जहां एक बार चंद घंटे की बरसात के बाद कहीं सड़क टूट गई, कहीं गड्ढे बन गए. राजधानी में भारी ट्रैफिक भी जमा हो गई. दिल्ली एनसीआर में आज बादल झूमकर बरसे. पूरे इलाके में झमाझम बारिश में मौसम खुशगवार हो गया. लेकिन जैसे ही बारिश ने अपनी रफ्तार पकड़ी दिल्ली में जाम और जलभराव की समस्या शुरू हो गई. एक ही घंटे की बारिश में राजधानी के कई इलाकों से जाम की खबरें आने लगी. देखें आज तक का बेहद खास कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement