scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: मुंह में अमन, बगल में आतंक!

देश तक: मुंह में अमन, बगल में आतंक!

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनके कब्जे में दो भारतीय पायलट हैं, लेकिन बाद में वो पलट गए. आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान इस बात से तो इनकार करता है कि उसकी जमीन पर आतंकी कैंप चल रहे हैं, लेकिन भारत ने जब इन कैंपों को निशाना बनाया तो वो बदले के लिए तिलमिलाने लगा. पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी अड्डे मटियामेट कर दिए थे. आज उसी के जवाब में पाकिस्तानी विमानों जम्मू के नौशेरा सेक्टर में एलओसी में घुसपैठ की, लेकिन पहले से तैयार बैठे भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़कर मारा.

The Pakistan Major General comments come at a time when tensions between the neighbouring contries continue to escalate after the IAF strikes in Pakistan on Tuesday morning. Military spokesman of Pakistan, Major General Asif Ghafoor, wrote on Twitter that two Indian fighter jets crossed into Pakistani territory and were shot down Wednesday in response to strikes of Pakistan. He said one Indian plane fell in Indian controlled territory, and the other in a Pakistan controlled area. He also said, One Indian pilot arrested by troops on ground while two in the area.

Advertisement
Advertisement