scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: उद्धव ने की सियासी आरती, मोदी सरकार पर बोला हमला

देशतक: उद्धव ने की सियासी आरती, मोदी सरकार पर बोला हमला

अयोध्या पर हमारा स्पेशल कवरेज लगातार जारी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या पर आज देश भर की निगाहें लगी हुई हैँ. 1992 के बाद पहली बार अयोध्या की सरजमीं पर साधु-संतों का भारी जमावड़ा लगा है. कल वहां वीएचपी की धर्म सभा है, लेकिन वीएचपी की धर्मसभा से पहले आज पहुंच कर शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने माहौल को सियासी रूप से गरमा दिया. उद्धव ने यहां सियासी आरती में शिरकत की और राम मंदिर के बहाने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर हमला बोला.

Ayodhya is headed for a tense weekend with two major events to push for the construction of Ram temple scheduled. Shiv Sena president Uddhav Thackeray has arrived in Ayodhya and asked the BJP to declare a date by when the temple will come up. Mr. Thackeray along with his wife Rashmi and son Aditya participated in aarti along the banks of the Sarayu river.

Advertisement
Advertisement