कोरोना की दवाई पर पीएम ने, देश के स्वास्थ्य मंत्री ने, बड़े बड़े डॉक्टरों ने इतना समझाया. फिर भी कुछ लोगोंको समझ नहीं आया, शायद यही वजह है कि जिस कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण पर भारत इतरा रहा है, जिस टीकाकरण पर गर्व करना चाहिए उसी टीकाकरण पर भारत में राजनीति बेहिसाब हो रही है. इस राजनीति में अफवाह का भी अच्छा खासा रोल है शायद यही वजह हैकि जितनी सोचा गया था, पहले दिन उससे आधा टीकाकरण हुआ. अब इस कोरोना टीके पर मचा है सियासी तांडव. देखें बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.