बंगाल की सियासी लड़ाई अब और तीखी होती जा रही है. ममता के गढ़ में गृहमंत्री अमित शाह के शक्ति प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी भी बीजेपी को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आज अपने इरादे जता दिए कि कल वो बीजेपी के हर आरोप का जवाब देंगी. ममता बनर्जी ने आज अमित शाह के आरोपों पर भी करारा पलटवार किया. जैसे जैसे समय बीत रहा है, वैसे वैसे बंगाल की सियासी लड़ाई गहरी होती जा रही है. गहरे होते जा रहे हैं वार पलटवार के रंग, तीखे होते जा रहे हैं बयान और बढ़ता जा रहा है घमासान. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.