आज बंगाल से आई एक खबर की चर्चा पूरे देश में हो रही है,बंगाल में ममता सरकार बचेगी या राष्ट्रपति शासन लगेगा,पूरे दिन यही चर्चा होती रही. क्योंकि बंगाल के गवर्नर ने ममता राज की जो व्याख्या की, उनके एक-एक शब्द में तल्खी थी. बीते दिन बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा पर हमला और आज बंगाल के गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या ममता बनर्जी के लिए बड़ा और कड़ा मैसेज है. आज ममता बनर्जी को बंगाल के गवर्नर ने संविधान का पाठ याद दिलाया. करीब 40 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्ष से लेकर राजनीतिक हिंसा वाली सियासत का एक-एक अध्याय को पढ़कर सुनाया. किसी राज्य के गवर्नर और सीएम के बीच टकराव की खबरें पहले भी आती रही लेकिन बंगाल में लड़ाई आर-पार के मुहाने तक पहुंच गई है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.