न्याय में कभी कोई नैरेटिव नहीं हो सकता है. इसीलिए आज तक हर पहलू को सामने लाने की कोशिश कर रहा है. हाथरस केस के बारे में अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं. हाथरस के गांव में जाकर लोगों से आज तक ने बातचीत की. आरोपियों की पक्ष से कहा जा रहा था कि उन्हें सुना नहीं जा रहा है, उनका पक्ष सामने नहीं आ पा रहा है. हमने आरोपित पक्ष से भी बातचीत की. पीड़िता के लिए इंसाफ वे भी चाहते हैं लेकिन उनका कहना है कि सीबीआई सही तथ्य सामने लाए और नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा. इसके इतर पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों का नार्को टेस्ट हो, न्यायिक जांच कराई जाए लेकिन सीबीआई जांच नहीं. दोनों पक्षों की हाथरस केस पर क्या राय है, जानने के लिए देखिए देशतक, श्वेता सिंह के साथ, सीधे हाथरस से.