आज कोरोना वैक्सीन पर दो बहुत बड़ी खबर आई. एक खबर देश की राजधानी दिल्ली में मेड इन इंडिया वैक्सीन को मंजूरी मिलने की है. दूसरी बड़ी खबर पुणे से आई. खबर ये कि मार्च तक ओपन मार्केट में कोरोना की वैक्सीन मिलने लगेगी. यानी कोरोना वायरस को हराने का कारगर हथियार हिंदुस्तान को मिल गया. कोरोना का देसी इलाज कैसे होगा, मेड इन इंडिया वैक्सीन की रिपोर्ट क्या है, ये जानना भी जरूरी है. मेड इन इंडिया वैक्सीन आ गई, लेकिन अब आगे क्या होगा. मिशन वैक्सीनेशन का ब्लूप्रिंट क्या है? बहुत लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई सवाल हैं, कई तरह का कंफ्यूजन है. क्यों है, देखें देश तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.