एक छोटी सी पूजा आपको दिला सकती है सूर्यदेव का वरदान, अंत कर सकती है कुंडली के सूर्यदोषों और उनकी वजह से होने वाली मुश्किलों का. सूर्य षष्ठी का महापर्व शुरू हो चुका है, शुक्रवार को दिया जाएगा डूबते सूरज का पहला अर्घ्य और मांगा जाएगा खुशियों का, सुख समृद्धि का वरदान. लेकिन इससे पहले अगर आप कर लें कुछ छोटे से उपाय तो 12 प्रकार के सूर्य दोष हो जाएंगे बेअसर.