काली छाया आ गई है बेहद नजदीक. बुधवार यानी एक जून की आधी रात को सूरज पर लग जाएगा ग्रहण. हांलाकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन वृष और वृश्चिक राशियों के शामिल होने से इसका असर होने वाला है बेहद घातक. जी हां ज्योतिषियों की मानें तो 150 सालों में ये ग्रहण सबसे हिंसक सूर्यग्रहण साबित हो सकता है.