शुक्र करने जा रहा है राशि परिवर्तन. होगी हर मुश्किल आसान! बुध, शुक्र ग्रहों पर गुरू की शुभ नजर. संवर सकता है 16 दिन में जीवन! कुछ इसी तरह से कर लीजिए अपने घर आंगन में खुशियों का स्वागत. कुछ इसी गूंज कीतरह अपनी इच्छाओं का कर दीजिए ऐलान क्योंकि आ गया है वो दिन जब आपके हृदय में दबी हुई कामनाएं सच हो जाएंगी. धन से जुड़ा हर डर, हर आशंका, की भावना से मिल जाएगा छुटकारा और पूरे विश्वास के साथ इन 16 दिनों में किए गए हर काम में मिलेगी सफलता.