अमरनाथ की पावन गुफा में बाबा बर्फानी फिर अवतरित हो गए हैं. इस बार बाबा बर्फानी 20 फीट के विशाल आकार में प्रकट हुए है. बाबा का यह स्वरुप श्रद्धालुओं को गदगद कर रहा है. आज तक पर कीजिए बाबा बर्फानी के पहले दर्शन.