678 साल बाद अतिशुभ है हनुमान जयंती ....ये हम नहीं कह रहे बल्कि हनुमान जयंती पर बन रही ग्रहों की स्थिति ये बता रही है जब आपको बजरंगबली की पू4ण कृपा तो मिलेगी ही और साथ इस दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण के कुप्रभाव से भी रक्षा करेगी ये हनुमान जयंती. तो कैसे करनी है आराधना और कैसे उठाना है इस मौके का पूरा लाभ बताने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं ज्योतिषाचार्य सुरेश कौशल जी लेकिन उससे पहले जानते हैं क्या खास है इस बार की हनुमान जयंती पर.