शुक्रवार को है अक्षय तृतीया का त्योहार, वैसे तो ये त्योहार हर साल आता है लेकिन इस बार ये है बेहद खास. जी हां क्योंकि सैंकड़ों साल बाद रोहिणी नक्षत्र में इस बार है अक्षय तृतीया. इसके अलावा इसी दिन चंद्र, शुक्र और सूर्य ये तीन प्रमुख ग्रह उच्च होंगे और दो ग्रह मंगल और गुरु अपनी अपनी राशियों में होंगे. ज्योतिष मानते हैं कि ये ग्रह स्थिति अक्षय तृतीया की खरीदारी का महाफल दिलाएगी.