पहाड़ों की चोटी पर बसेरा करने वाले बाबा बर्फ़ानी के भक्त बुधवार को पवित्र शिवलिंग का दर्शन करके धन्य हो गए. 16 फीट ऊंचा बर्फ़ का चमकता शिवलिंग, भक्तों के हृदय में बस गया. इतना बड़ा शिवलिंग पिछले कई सालों में नहीं बना.