हनुमान के कुछ ऐसे धाम हैं जहां रूद्रावतार हनुमान का शिव शंकर की तरह अभिषेक किया जाता है. उज्जैन के खेड़ापति हनुमान, जिनके एक हाथ में त्रिशूल, एक हाथ में गदा है. सबसे अनूठा है इनका सिर, जो ऊपर से देखने पर शिवलिंग की तरह लगता है. यहां भगवान को प्रसन्न करने के लिए श्रीफल यानि नारियल चढ़ाना होता है. श्रीफल चढ़ाने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो जाती है.