scorecardresearch
 
Advertisement

जहां जल से होता है बजरंगबली का अभिषेक

जहां जल से होता है बजरंगबली का अभिषेक

हनुमान के कुछ ऐसे धाम हैं जहां रूद्रावतार हनुमान का शिव शंकर की तरह अभिषेक किया जाता है. उज्जैन के खेड़ापति हनुमान, जिनके एक हाथ में त्रिशूल, एक हाथ में गदा है. सबसे अनूठा है इनका सिर, जो ऊपर से देखने पर शिवलिंग की तरह लगता है. यहां भगवान को प्रसन्न करने के लिए श्रीफल यानि नारियल चढ़ाना होता है. श्रीफल चढ़ाने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो जाती है.

Advertisement
Advertisement