scorecardresearch
 
Advertisement

जहां सिक्के के जरिए बाप्पा सुनते हैं फरियाद

जहां सिक्के के जरिए बाप्पा सुनते हैं फरियाद

आपने बुद्धि, विद्या और समृद्धि का वरदान देने वाले गणपति बाप्पा के बारे में तो सुना होगा.लेकिन धर्म के इस एपिसोड में बाप्पा के उस रूप के दर्शन कराएंगे, जो बनाते हैं जोड़ियां. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में बाप्पा भक्तों पर प्रसन्न होकर मनचाहे जीवनसाथी का वरदान देते हैं. कहते हैं कि इस मंदिर की महिमा ही इसी बात को लेकर है कि जो भी भक्त यहां आते हैं वो अपने लिए जीवनसाथी की कामना लेकर आते हैं और उसे सिक्के के जरिए भगवान तक पहुंचाते हैं.अगर सिक्का दीवार पर चिपक गया तो ऐसा मानते हैं कि गणपति ने उनकी फरियाद सुन ली.

Advertisement
Advertisement