देवो में देव भगवान श्री गणेश सुनते हैं सबकी फरियाद और विघ्नहर्ता दूर करते हैं सबके कष्ट...बाप्पा का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिलता है जबलपुर के सिद्ध गणेश मंदिर में जहां भक्त बाप्पा की अदालत में अर्जी लगाकर पहुंचाते हैं अपनी फरियाद. भक्तों की फरियाद बकायदा लिखकर और सुनाकर पुजारी बाप्पा तक पहुंचाते हैं कैसे चलिए देखते हैं.