धर्म में दर्शन करेंगे उस धाम के, जहां भक्तों को खुश किए बिना भगवान नहीं देते हैं आशीर्वाद. जहां शिव शक्ति हैं विराजमान लेकिन चौंसठ योगिनियों को प्रसन्न किए बिना नहीं भरते हैं, वो भक्तों की झोली और अगर आपने कर लिया इन्हें प्रसन्न तो बस समझ लीजिए कि आपकी हर कामना हो जाएगी पूर्ण.