इस बार की नवरात्र को पिछले 60 सालों में सबसे शुभ नवरात्र माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार ग्रहों की स्थिति और शुक्रवार को शुरू होने की वजह से नवदुर्गा का ही न हीं बल्कि दसों महाविद्याओं का भी आपको मिलेगा वरदान. हर कामना पूरी कर देंगी देवी मां इस नवरात्र.