रूप मां दुर्गा का और पूजा महाकाल की, सुनने में ये बात अजीब जरूर लगती है लेकिन भगवान शंकर का ऐसा रूप भी है, जहां देवी रूप में विराजमान हैं भोले भंडारी. बांदा के बबेरू कस्बे में बना है वो मंदिर जहां पूजा तो होती है पंचमुखी शिवलिंग की मगर रूप है मां दुर्गा का और जहां भोले को मढ़ी दाई के नाम से जाना जाता है.