आज रविवार का दिन है, आज सूर्यदेव की आराधना का दिन है. आज अगर आपने सूर्यदेव को कर लिया प्रसन्न, तो हो दूर हो जाएंगे सारे दुख, हर समस्या का मिल जाएगा समाधान. ये कहना है झुंझूनू के लोहार्गल के लोगों का. मान्यता है कि ये देश का पहला ऐसा सूर्य मंदिर है, जहां पत्नी संग विराजते हैं सूर्य भगवान और देते हैं भक्तों को खास वरदान.