जितने हनुमान के चमत्कार है उतने ही उनके रूप भी. पवनपुत्र के कई दुर्लभ रूप हैं जिनके दर्शन कर भक्त निहाल हो जाते हैं लेकिन हम आपको दर्शन कराएंगे हनुमान के गिलहरी रूप के जो विराजते हैं अलीगढ़ के अचलताल में और भक्तों को देते हैं ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति का आशीर्वाद.