अब तक आपने सिंदूरी हनुमान के बारे सुना होगा, देखा होगा लेकिन हम आपको दर्शन करायेंगे भक्तों के महाभक्त हनुमान के एक ऐसे रूप के, जिसके बारे में शायद ही कभी आपने सुना होगा लेकिन बजरंगबली के उस अदभुत रूप के दर्शन के लिए आपको चलना होगा चित्रकूट और साथ में रखना होगा बेर का प्रसाद.