शनि के सबसे बड़े धाम शनि शिंगणापुर की महिमा तो आपने सुनी ही होगी लेकिन आज धर्म में हम आपको ले जाएंगे महाराष्ट्र में ही एक ऐसे स्थान पर जिसका महत्व शिंगणापुर से किसी भी तरह से कम नहीं. ये है चांदवाड़ का शनि धाम, जहां तेल चढ़ाने से शनि ही नहीं राहु केतु का भी मिल जाता है आशीर्वाद.