कलियुग के देवता शनिदेव के एक निराले रूप को कैमरे में कैद करके लाए हैं हम आज आपके लिए. ये रूप शनिदेव की अब तक की हर छवि से बिल्कुल अलग है. इस रूप को देखकर एकबारगी ये यकीन होना मुश्किल है कि ये वाकई शनि हैं. जोगी रूप, पूरी तरह से सिंदूर में लिपटे शनि. क्या है शनि के इस दिव्य रूप की कहानी, जानने के लिए चलते हैं चित्तौड़.