बीकानेर में पंचमुखी शनि मंगलदोष दूर करते हैं तो महाराष्ट्र के चांदवाड़ में शनिदेव की पूजा राहु और केतु का भी दिला देती है आशीर्वाद. चांदवाड़ का महत्व शनि के सबसे बड़े धाम शिंगणापुर से किसी भी तरह से कम नहीं. कहते हैं यहां के दर्शन से अशुभ ग्रह भी वश में हो जाते हैं.