अगर सूनी है आपकी गोद, सूना है आपका घर आंगन, शादी के सालों बाद भी आपके घर में नहीं गूंज पाई हैं किलकारियां तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि धर्म में हम आपको ले चलेंगे उस देवी के दर पर जो पूरी कर देंगी आपकी मुराद. लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि आपको उंगली से हिलाना होगा एक भारी भरकम पत्थर.