हर मनुष्य की यही कामना होती है कि उसके परिवार और घर में सदैव शांति रहे. यदि हम इस मंत्र का उच्चारण करें तो हमारे घरों में शांति का माहौल कायम रहेगा. यानि कानि च पापानि, जन्मान्तर कृतानि च, तानि सर्वाणि नश्यन्तु, प्रदक्षिणा पदे पदे.