धर्म की इस खास पेशकश में हम आपको दर्शन कराएंगे महादेव के सबसे अनोखे और दुर्लभ रूप के जो विराजते हैं राजस्थान के वागड़ जिले के दीवड़ा गांव. यहां मौरन नदी के बीचों बीच विराजते हैं सफेद महादेव जिन्हें उनके रंग की वजह से गोरेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.