आज हम बात करेंगे एक ऐसे देवता की जिनसे रौशन है ये दुनिया. जिनकी कृपा से होती है सुबह और शाम. समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं सूर्य देवता की. जयपुर में बना हुआ है एक ऐसा मंदिर जहां पत्नी संग विराजते हैं सूर्य देव. कहते हैं कि इस मंदिर में आकर कोई भी मुराद मांगी जाए तो 24 घंटों के भीतर वो जरुर पूरी होती है.