पंडितों का कहना है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन महादेव के साथ विष्णु और लक्ष्मी की भी पूरी कृपा पाने का दिन होगा. शिव जहां लंबी उम्र और निरोगी काया का आशीर्वाद देंगे वहीं लक्ष्मी नारायण सुख समृद्धि और धन धान्य से आपका घर, आपकी ज़िंदगी को भर देंगे.