आराधना का दिन, मन्नतें मांगने का दिन, और भगवान की दी नेमतों का शुक्रिया अदा करने का दिन, यानि छठ. सूर्य की उपासना और माता षष्टी की भक्ति करने का ये इकलौता ऐसा पर्व है जिसमें न केवल उगते सूरज बल्कि डूबते सूरज की भी उपासना की जाती है. वैसे तो ये पर्व हर कामनाओं को पूर्ण करनेवाला ही होता है लेकिन इस बार ये दिन है बेहद खास, क्योंकि ग्रहों का बन रहा है ऐसा योग, जो इसे कई गुना ज्यादा फलदायी बना रहा है.