बप्पा की महिमा वाकई निराली है. चाहे कोई दिन हो या फिर उनका कोई भी रुप, गणपति की आराधना मात्र से भक्तों के जीवन से कांटे निकल जाते हैं, दुख दूर हो जाते हैं. बीकानेर में भी गणेश जी का ऐसा ही मंदिर बना हुआ है जहां 21 परिक्रमा करने भर से बप्पा का वरदान मिल जाता है.