रत्नों को धारण कर अपने ग्रहों के अनुकूल बनाने के उपाय तो आपको कई ज्योतिषीयों ने बताया होगा लेकिन हम आपको बताएंगे वो उपाय जो इन रत्नों की तरह महंगे भी नहीं और आसान भी हैं. ये उपाय है कई पेड़-पौधों की जड़े, जिन्हें घर लाकर केवल धारण करने भर से अशुभ ग्रह भी देने लगेंगे शुभ प्रभाव.