धर्म में बात गणपति की शक्ति की. हजारों लाखों लोगों की भक्ति की, भक्ति ऐसी जिसे देख खुद ब खुद झुक जाए सिर, आस्था हो जाए और अटूट. देश भर में है गणेशोत्सव की धूम. हर तरफ गूंज रहा है बाप्पा के नाम का जयकारा.