सिर्फ एक कटोरी तेल आपको दिला सकता है आपके ईष्टदेवता का आशीर्वाद. चाहे महादेव हों या फिर संकटमोचन या फिर हों कलियुग के देवता शनि देव. सभी देवताओं को आप एक कटोरी तेल चढ़ाकर कर सकते हैं प्रसन्न और भर सकते है अपनी खाली झोली. सबसे पहले चलते हैं महाकाल की नगरी उज्जैन जहां भोलेभंडारी को मूंगफली का तेल चढ़ाने से शत्रुओं और संकटों से मिलती है मुक्ति.