मुश्किलों में दिखाती है राह, बताती है उलझनों को सुलझाने का तरीका, सुनाती है जिंदगी और मृत्यु का सत्य. ये है सबसे पवित्र ग्रंथ श्रीमदभगवत गीता. आज गीता जयंती है यानि वो दिन जब आज से करीब पांच हजार साल पहले भगवान कृष्ण ने कुरूक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को दिया सबसे पहले गीता का ज्ञान.