वसंत पचंमी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मागंने का दिन. वो दिन जब मां दिल खोलकर बरसाएंगी अपने भक्तों पर कृपा. 28 जनवरी को है मां सरस्वती की पूजा का दिन. तो मां को कैसे करें प्रसन्न, किस रंग के फूल से मां होंगी प्रसन्न, किस प्रसाद का लगाएँ भोग. ये सब बतायेंगे ज्योतिषाचार्य़ एस गणेश जी लेकिन उससे पहले जानते हैं क्या है इस बार वसंत पंचमी पर खास.