धर्म की इस खास पेशकश में दर्शन कीजिए शिव के उस रोशनी की जो दुर्लभ है, दिव्य है. कहते हैं कि सालों साल भक्त उस रोशनी के दर्शन का इंतजार करते हैं, लेकिन जिस पर होती है भोले की विशेष कृपा वही कर पाता है दिव्य़ रोशनी के दर्शन.