जब भी आप मंदिर जाते होंगे मां के दरबार में सितारों सजी चुनरी जरूर चढ़ाते होंगे लेकिन क्या आपेन कभी ये सोचा है कि ये चुनरी आपको न केवल मां का आशीर्वाद दिला सकती है बल्कि आपकी समस्त मनोकामनाओं को भी पूरा कर सकती है.