शनि की टेढ़ी चाल से किसे डर नहीं लगता, आम आदमी की बात तो छोड़िए देवता भी उनके क्रोध और डर से थर थर कांपते हैं लेकिन क्या आपको पता है संकट के बादल लाने वाले शनिदेव पर भी कई बार टूटा है मुसीबतों का पहाड़. मुश्किलें भी कुछ ऐसी कि जिनसे पूरी तरह से बदल गई शनि की चाल-ढाल.