सुख सुविधाओं से भरा-पूरा घर है लेकिन पूरे ऐशो आराम के बाद भी खुशियां आपसे रूठी हैं. घर में धन आता है लेकिन रूकता नहीं. व्यापार में फाय़दे से ज्यादा नुकसान हो रहा है. इन सभी समस्याओं का क्या मतलब है. कहीं आप वास्तु दोष से परेशान तो नहीं हैं.ऐसी सभी समस्याओं के बारे में और उनके उपाय जानेंगे हम ज्योतिषाचार्य राजकुमाक शास्त्री से.