धर्म में दर्शन महादेव के एक ऐसे चमत्कारी धाम के जहां एक ही स्थान पर दर्शन हो जाते हैं 101 शिव मंदिरों के. महादेव के इन छोटे छोटे मंदिरों में पूजा भक्तों की मनोकामनाएं तो पूरी करती ही है साथ ही उन्हें भक्ति के एक अनोखे संसार में भी ले जाती है. विशेष बात ये है कि इन सभी मंदिरों में औघड़दानी बिल्कुल अलग अलग रूप में देते हैं दर्शन.