शनि दशा काटने के लिए आप शनिदेव की पूजा तो जरूर करते होंगे. धन पाने के लिए लक्ष्मी कुबेर और इसी तरह की दूसरी इच्छाएं पूरा करने के लिए आप अलग अलग देवी देवताओं की पूजा करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी विशेष दिशा की ओर मुख कर पूजा की है. धर्म में हम आपको बतायेंगे कि कैसे 8 दिशाओं में अलग अलग विधि विधान से शनिदेव की पूजा करने से कलयुग के देवता का ही नहीं बल्कि समस्त देवताओं की कृपा, उनका वरदान पा सकते हैं आप.