अच्छी सेहत कौन नहीं चाहता है लेकिन आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद ही कोई ऐसा मनुष्य होगा जो किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित ना हो लेकिन यदि हम इस मंत्र का उच्चारण करें तो हमें अवश्य ही लाभ होगा. मयाह्नतानि पुष्पाणि, पूजार्थ प्रतिगृहृयताम्.